मुख्यमंत्री धामी आज दिल्ली में, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से करेंगे मुलाकात

उत्तराखंड : प्रदेश में सड़क, राजमार्ग के कार्यों को गति देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री धामी दिल्ली में केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन से मुलाकात करेंगे। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर वे उत्तराखण्ड में चल रहे विकाश के कार्यों राष्ट्रीय राजमार्ग साथ ही रोव वे और टनल के प्रस्तावित कार्यों को गति देने पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही अपने तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के दौरान वे मंगलवार को भाजपा संगठन की नियमित बैठक में भी भाग लेंगे।

प्रस्तावित नयी योजनाओं पर भी होगी चर्चा

दिल्ली के अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केन्द्रीय मंत्री नितिन कडकरी से प्रदेश में प्रस्तावित योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे। साथ ही पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ये केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध करेंगे कि राज्य में सेन्ट्रल रिजर्व रोड के कार्यों को स्वीकृति दी जाए। जिससे राज्य में विकाश को गति दी जा सके। मुख्यमंत्री धामी ने कहा केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद वे अगले दिन मंगलवार को पार्टी की नियमित होने वाली सांसदों व संगठन की बैठक में भी भाग लेंगे। प्रदेश में मानसून की भारी बारिस से उपजी आपदा को लेकर उन्होंने कहा कि आपदा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को भी बता दिया गया। केन्द्र का प्रदेश को पूरा सहयोग है। इसके साथ ही आपदा से प्रभावितों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करायी जा रही हैं।

About Post Author