चारधाम की चुनौती, कोरोना में बढ़ोतरी !

देहरादून, उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। सोमवार को प्रदेशभर में 30 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई है…कोरोना के बढ़ते मामले के बीच राज्य सरकार ने भी कोरोना से बचाव की तैयारियां शुरू कर दी है। सरकार ने चारधाम यात्रा को देखते हुए कोविड गाइडलाइन को सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए हैं। चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने यात्रा मार्गों पर डाक्टरों व स्टाफ की तैनाती 15 से पहले सुचिश्चित करने को भी कहा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर टीकाकरण कैंप भी लगाए जाएंगे….वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य में कोरोना जांच को बढ़ाने व वैक्सीनेशन बढ़ाने के निर्देश दिए है। वहीं धामी सरकार ने केंद्र से भी मदद मांगी है। इसके तहत एक लाख से ज्यादा वैक्सीन की डिमांड सरकार ने केंद्र से की है। वहीं विपक्ष का कहना है कि सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए कोई तैयारी नहीं की हैएक बार फिर से कोरोना बढ़ने लगा है। देश के साथ ही उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। सोमवार को प्रदेशभर में 30 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई है…कोरोना के बढ़ते मामले के बीच राज्य सरकार ने भी कोरोना से बचाव की तैयारियां शुरू कर दी है। सरकार ने चारधाम यात्रा को देखते हुए कोविड गाइडलाइन को सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए हैं। चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने यात्रा मार्गों पर डाक्टरों व स्टाफ की तैनाती 15 से पहले सुचिश्चित करने को भी कहा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर टीकाकरण कैंप भी लगाए जाएंगे….वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य में कोरोना जांच को बढ़ाने व वैक्सीनेशन बढ़ाने के निर्देश दिए है।

आपको बता दें कि कोरोना की रोकथाम के लिए धामी सरकार ने केंद्र से भी मदद मांगी है। इसके तहत एक लाख से ज्यादा वैक्सीन की डिमांड सरकार ने केंद्र से की है। केंद्र से राज्य को कोरोना वैक्सीन मिलते ही वैक्सीनेशन अभियान को तेज किया जाएगा…वहीं विपक्ष का कहना है कि सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए कोई तैयारी नहीं की है….सिर्फ हवा हवाई बातें की जा रही है

कुल मिलाकर बदलते मौसम के साथ ही कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे है…….इन सबके बीच राज्य में 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही सरकार का मानना है कि इस वर्ष की भी चारधाम यात्रा ऐतिहासिक होगी पिछले साल की अपेक्षा इस साल ज्यादा श्रद्धालु चारधाम की यात्रा में आएंगे यदि ऐसा हुआ तो 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु उत्तराखंड आएंगे ऐसे में कोरोना के साये के बीच सरकार कैसे कोरोना की रोकथाम कर पाएगी…..कैसे कोविड की गाईडलाईन का पालन कराया जाएगा….ऐसे अनगिनत सवाल है जिसके जवाब का सबको इंतजार है

About Post Author