उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया बीजेपी का स्थापना दिवस

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर उत्तराखंड में भाजपा ने प्रदेशभर में धूमधाम से पार्टी के स्थापना दिवस को मनाया. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय देहरादून में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत कर पार्टी मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया. कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों पर चर्चा की गई. साथ ही पार्टी मुख्यालय में वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को भी सुना.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को पार्टी के स्थापना दिवस और हनुमान जयंती की सभी को हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं भी दी. साथ ही मुख्यमंत्री ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को भी नमन किया जिसकी बदौलत आज भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी सभी प्रदेशवासियों को पार्टी के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है. साथ ही कहा कि पार्टी ने आज बूथ स्तर तक स्थापना दिवस के अवसर पर      कार्यक्रम आयोजित किए हैं. पार्टी का लक्ष्य है कि समाज के हर वर्ग को पार्टी से जोड़ा जाए इसको लेकर पार्टी कार्य कर रही है.

About Post Author