शादी हो या व्यापार, देवभूमि अपरंपार !

उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, उत्तराखंड में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का समापन हो गया है। समापन सत्र के अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की…..सरकार का मानना है कि ये समिट राज्य के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी….हांलाकि विपक्ष ने सरकार के इन दावों को झूठा करार दिया है। वहीं उद्घाटन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक तरफ जहां 44 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंडिंग का शुभारंभ किया….वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से शादियों के लिए विदेश जाने के बजाय उत्तराखंड आने का आह्वान किया है। पीएम मोदी का कहना है कि चारधाम के अलावा उत्तराखंड का नैसर्गिक सौंदर्य हमेशा से देश-दुनिया के लोगों को आकर्षित करता रहा है। अब वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी प्रदेश खास पहचान बनाएगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि दो करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का सरकार का संकल्प है.. इसी के तहत उत्तराखंड में भी एक लाख महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं पीएम मोदी ने सीएम धामी की भी जमकर पीट थपथपाई है.. साथ ही सीएम धामी के कामकाज की सराहना भी की…..हांलाकि विपक्ष ने पीएम मोदी की इस सराहना और राज्य को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाये जाए के आहवान पर सवाल खड़े किए हैं..

उत्तराखंड के सुनहरे भविष्य की उम्मीदों के साथ शुरू हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन हो गया है। सरकार का दावा है कि अबतक साढ़े तीन लाख करोड़ से ज्यादा के एमओयू साईन किए जा चुके हैं। सरकार का कहना है कि उम्मीद से ज्यादा राज्य में निवेश के लिए एमओयू साईन किए गये हैं। जिसमें 44 हजार करोड़ से ज्यादा की ग्राउंडिग भी की जा रही है। सरकार का दावा है कि पहाड़ का पानी और जवानी पहाड़ के काम आएगा…और अगला दशक उत्तराखंड का दशक होने जा रहा है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि दो करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का सरकार का संकल्प है.. इसी के तहत उत्तराखंड में भी एक लाख महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं पीएम मोदी ने सीएम धामी की भी जमकर पीट थपथपाई है.. साथ ही सीएम धामी के कामकाज की सराहना भी की…..वहीं सीएम धामी ने इस सफल कार्यक्रम के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है

वहीं समिट में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से शादियों के लिए विदेश जाने के बजाय उत्तराखंड आने का आह्वान किया है। पीएम मोदी का कहना है कि चारधाम के अलावा उत्तराखंड का नैसर्गिक सौंदर्य हमेशा से देश-दुनिया के लोगों को आकर्षित करता रहा है। अब वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी प्रदेश खास पहचान बनाएगा। प्रधानमंत्री के इस आहवान पर राज्य में सियासत गरमा गई है। विपक्ष ने इसपर सवाल खड़े किए हैं…जबकि सत्तापक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री के इस आहवान से विदेश में जाने वाला पैसा देश में रहेगा… जिससे देश का विकास और राज्य का विकास तेजी से होगा

कुल मिलाकर देहरादून में हुई दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट संपन्न हो गई है। धामी सरकार ने पूरी ताकत के साथ इस समिट को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी…सरकार ने इस समिट को राज्य के लिए काफी सफल बताया है….वहीं विपक्ष लगातार इस समिट पर सवाल खड़े कर रहा हैं। विपक्ष साल 2018 में हुई समिट की याद दिलाते हुए मौजूदा समिट पर सवाल खड़े कर रहा है साथ ही पीएम मोदी के राज्य को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाए जाने के आहवान पर भी तंज कस रहा है…देखना होगा ये एमओयू कबतक धरातल पर उतरेंगे

About Post Author