मालरोड की खस्ता हालत, जलभराव बना आमजन के लिए समस्या

उत्तराखंड/मसूरी-

बीते समय मसूरी मालरोड का सुंदरीकरण का कार्य शुरू किया गया था उम्मीद थी कि जल्द ही इसका कार्य पूरा हो जाएगा लेकिन लंबे समय के बाद भी इसका कार्य पूरा नाम नहीं ले रहा। इसके विपरीत मौसम खराब होने व बारिश होने की स्थिति में मालरोड की हालत इतनी बत्तर हो जाती है कि उसे बयां करना मुश्किल है। एक ओर जहां पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। देश विदेशों से पर्यटक मसूरी का रूख कर रहे हैं, ऐसे में मालरोड की बदहाल स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। मालरोड के सुंदरीकरण के कार्यों को लेकर शासन-प्रशासन के दावों की भी हवा निकल चुकी है। कहा गया था कि, पर्यटन सीजन से पूर्व ही निर्माण कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन जमीनी हकीकत तो यही कहती है कि कार्यों के पूरा होने में अभी लंबा समय लग सकता है साथ ही लोगों को इसके कारण होने वाली असुविधा को अभी और झेलने को मजबूर होना पड़ेगा।

बदहाल मालरोड, कार्यों की गति बेहद धीमी

मालरोड के सुंदरीकरण के कार्यों को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा दावे किए गए थे कि मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू होने से पूर्व ही निर्माण कार्यों को पूरा कर लिया जायेगा। बावजूद इसके धरातल की स्थिति कुछ और ही बनी हुई है। गांधी चौक से लेकर पिक्चर हॉल तक सड़क बहुत बुरी स्थिति में है। सड़क में कई जगह बने चैम्बर दुर्घटना को बुलावा दे रहे हैं। बीते दिन भारी बारिश के कारण सड़क पर कई जगह जलभराव हो गया है। पैदल चलने वाले लोगों का चलना तक दूर्भर हो गया है। इस स्थिती को देखकर आने वाले पर्यटक क्या संदेश लेकर जायेंगे साथ ही कार्यों की बेहद धीमी रफ़्तार भी लोगों को परेशान कर रही है।

About Post Author