अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत, अवैध मजारों पर कार्रवाई

उत्तराखंड- प्रदेश में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसमें सख्ती से कार्यवाही करने को कहा है। प्रदेश में अवैध मजारों के निर्माण को हटाने के निर्देश के बाद अब वन विभाग भी सक्रिय हो गया है। इसके चलते कालसी भूमि वन संरक्षण प्रभाग की टीम ने रिजर्व फॉरेस्ट में अतिक्रमण करके बनायी गयी मजारों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी है। यहां 28 अवैध मजारों को अभी तक ध्वस्त किया जा चुका है। वन विभाग की इस ध्वस्तरीकरण कार्यवाही से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

अवैध अतिक्रमण हटाने के सीएम के निर्देश के बाद शुरू हुई कार्यवाही

प्रदेश में सरकारी भूमि पर लगातार हो रहे अतिक्रमण पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन्हे हटवाने और कार्यवाही के निर्देश के बाद वन विभाग जब सक्रिय हो चला है। अतिक्रमण को चिह्नित कर कार्यवाही की जा रही है। जिसके चलते कालसी भूमि वन संरक्षण प्रभाग के डीएफओ अमरेश कुमार ने निर्देश दिये, जिसके बाद वन टीमों ने रिजर्व फॉरेस्ट में अतिक्रमण कर बनी मजारों पर एक्शन लिया। साथ ही अंबाड़ी बीट से एक दर्जन से ज्यादा मजारों को हटाया गया, रूद्रपुर, होरोवाला, चोहड़पुर रेंज में सहसपुर से भी फॉरेस्ट रेंजर मुकेश कुमार के नेतृत्व में अवैध मजारों को ध्वस्त किया गया।

About Post Author