उत्तराखंड,देहरादून : दून अस्पताल में एआरटी सेंटर की शुरूआत जल्द ही होने जा रही है। जिसको लेकर बीते दिन अधिकारियों के साथ बैठक भी आयोजित की गई। दून अस्पताल के डीएमएस डॉक्टर धनंजय डोभाल ने बताया कि एनएमसी की अभी लेटेस्ट गाइडलाइन आईं है, उसमें यह है कि प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में एक डेडीकेटेड एआरटी सेंटर होना चाहिए। उसी क्रम में दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी एआरटी सेंटर खुलने जा रहा है। हालांकि पूर्व में दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल जब जिला अस्पताल था, उस समय यहां पर एआरटी सेंटर था, जिसे दून अस्पताल के मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनने के साथ ही कोरोनेशन जिला अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन अब इसे नए सिरे से खोलने की कवायत शुरू की जा रही है। कल इसी को लेकर नेको के अधिकारियों को बुलाया गया और वार्ता की गई। उसमें हमने मेडिसिन ओपीडी तृतीय तल में जगह चिन्हित की है। जिसमे उनके लिए तीन कमरे आरक्षित है। डॉक्टर धनंजय डोभाल ने एआरटी सेंटर के मापदंडों को लेकर कहा कि नेको द्वारा बताया गया कि उनका क्या-क्या रिक्वायरमेंट है। इसके अलावा उनकी ओर से कुछ हमें मैनपावर हेल्प भी की जा रही है, जैसे की डाटा एंट्री ऑपरेटर या काउंसलर हो। वह फिलहाल कुछ समय के लिए हमें देंगे जब तक कि हम अपनी प्रक्रिया शुरू करते हैं। इसी क्रम में यह उन्होंने बताया है कि हमें किस तरह से एआरटी सेंटर शुरू करना है और क्या-क्या सामान चाहिए। अगर शनिवार को राउंड में सब चीजे सही मिलती है, तब सोमवार से हम यहां पर इसे स्टार्ट कर देंगे और साथ-साथ में उनकी तरफ से हमें अप्रूवल मिल जाएगा जो कि हमें एनएमसी के रजिस्ट्रेशन में हेल्प मिलेगी।