अमेरिका की एक महिला ने ढूंढ निकाले अपने 77 भाई- बहन, पिता की सच्चाई जानकर रह गई हैरान

KNEWS DESK – परिवारों में अक्सर ऐसे कुछ राज होते हैं जिनके खुलने पर परिवार और रिश्तों पर बहुत प्रभाव पड़ता है| हाल में अमेरिका के ओहियो में क्लीवलैंड की शीना को भी अपने परिवार के ऐसे राज के बारे में पता चला जिसको जानकार उनका दिमाग घूम गया|

Portrait of boy at school Téléchargement gratuit de photos | FreeImages

पिता की सच्चाई जानकार रह गई हैरान 

अमेरिका के ओहियो में क्लीवलैंड की शीना हॉलैंड-डोलन अपने माता पिता की इकलौती बेटी थी| लेकिन 20 साल की उम्र में उसे मालूम हुआ कि जब उसके माता पिता लंबे समय तक बच्चे कंसीव नहीं कर पा रहे थे तो उन्होंने इसके लिए दूसरा रास्ता निकाला था| उन्होंने एक स्पर्म डोनर की मदद ली थी| ये जानकर वह शॉक्ड रह गई|

एक प्रोफेश्नल स्पर्म डोनर है शीना के पिता

ऐसे में वह अपने असली पिता को ढूंढने की कोशिश करने लगी| उसने वेबसाइट 23andme.com से बात की| इसकी मदद से उन्हें कोई मिला जिसने बताया कि वह जानता है कि उसके पिता कौन थे| जब महिला ने आगे जानने की कोशिश की तो मालूम हुआ कि वह अपने पिता के 77 बच्चों में से 47वीं संतान है| ये बहुत ज्यादा अजीब था लेकिन बाद में उसे मालूम हुआ कि दरअसल उसके असली पिता एक प्रोफेश्नल स्पर्म डोनर थे|

शीना के है 77 सौतेले भाई-बहनों

शीना के बड़े सौतेले भाई कियानी अरोयो ने उसके अधिक से अधिक भाई-बहनों को ढूंढने के लिए एक फेसबुक ग्रुप बनाया| इसके जरिए शीना को पता चला कि उसके पिता एक्स्ट्रा पैसे कमाने के लिए कॉलेज में ही स्पर्म डोनर बन गए थे| अब शीना ने अपने अनोखे फैमिली बैकग्राउंड को अपना लिया है| अब तक उसके 77 सौतेले भाई-बहनों की पुष्टि की गई है|

उसने कहा कि उसके सभी भाई-बहन अलग- अलग तरह के और अलग- अलग उम्र के हैं| कुछ मिलना जुलना पसंद करते हैं तो कुछ दूर रहना पसंद करते हैं| उन्होंने कहा- जब वह किसी नए भाई-बहन से मिलती है तो वह उनमें खुद से समानताएं खोजती है|

उन्होंने ये भी कहा कि मुझे थोड़ी चिंता होती है कि अगर मैं बच्चे पैदा करती हूं तो मुझे उन्हें पहले से चेतावनी देनी होगी कि उन्हें अपना पार्टनर चुनते समय बहुत सावधान रहें| क्योंकि उनके बहुत से करीबी रिश्तेदार हैं|

यह भी पढ़ें – सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, बढ़ाई गई मेडिकल बेल, प्रवर्तन निदेशालय ने किया था विरोध

About Post Author