वनंतरा रिजॉर्ट प्रकरण केस का ट्रायल शुरू

देहरादून,  बीते समय में उत्तराखंड में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। ऋषिकेश में वनंतरा रिजार्ट में कार्यरत एक रिसेप्शनिस्ट की हत्या कर दी गयी थी। जिसमें रिजार्ट मालिक समेत अन्य के नाम सामने आये थे। इस हत्याकांड से लोगों में आक्रोश व्याप्त था। मामले का पता चलने पर पुलिस ने इस पर कार्यवाही कर आरोपितों को गिरफ्तार किया था। साथ ही इस केस की जांच एसआईटी को भी सौंप दी गयी थी। अब इस अंकिता हत्याकांड केश का बीते मंगलवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में केस का ट्रायल शुरू हो चुका है। इसमें मृतका के परिजनों के बयान लिए गए। मृतका के परिजनों ने एसआईटी के सामने पूर्व में दिये गये बयानों को ही दोहराया। अदालत में इस दौरान तीनों आरोपितों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से पेश किया गया।

आरोपितों पर कई गंभीर धाराएं
उत्तराखण्ड के ऋषिकेश में स्थित वनंतरा रिजार्ट में रिसेप्शन के पद पर कार्य करने वाली अंकिता की हत्या करने के मामले में रिजार्ट मालिक समेत तीन आरोपितों पर कई धाराओं में केश दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर रही एसआइटी ने अपर जिला एवं सत्र न्यायालय की अदालत में तीनों आरोपितों पर अंकिता की हत्या करने में हत्या धारा 302, आपराधिक षड्यंत्र धारा 120 बी, साक्ष्य गायब करने को लेकर धारा 201, यौन उत्पीड़न व छेड़छाड़ की धारा 354 ए, साथ ही अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 5,1 बी के साथ आरोप पत्र दाखिल किया गया। मामले में अगली सुनवाई 5 अप्रैल को होगी।

About Post Author