यातायात को लेकर पुलिस सजग, स्कूलों के बाहर नो पार्किंग में मिली गाड़ी तो कार्रवाई

उत्तराखंड उत्तराखण्ड देहरादून राजधानी देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करना कई बार बेहद मुश्किल हो जाता है। ट्रैफिक की व्यवस्था अक्सर उस समय चरमरा जाती है। जब दोपहर को स्कूलों की छुट्टी होती है। ऐसे में अभिभावक स्कूलों के बाहर अपने बच्चों को लेने को पहुंचते हैं। ऐसे में कई बार वे अपने चौपहिया वाहनो को नो पार्किंग में पार्क कर देते है। जिसके चलते सड़को पर चलने वाले वाहनो को कम जगह मिलती है। जिससे भरी दुपहरी में भारी जाम की स्थिती बन जाती है। इसको लेकर अब पुलिस अपना सख्त रूप अपना रही है। अभियान के तहत पहले दिन 15 वाहनो पर कार्यवाही की गयी। इसके साथ ही पुलिस की ओर से चेताया गया है कि अपने वाहनो को सही जगह पार्क करें।

नो पार्किंग में खड़े वाहनो पर क्लैम्प लगाकर की कार्यवाही

नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर पुलिस की कार्यवाही को लेकर चलाये जा रहे इस अभियान के सम्बन्ध में एसपी अक्षय कोडे ने बताया कि शहर में वाहन चालक खासकर की स्कूलों के बाहर अभिभावक नो पार्किंग में वाहन को पार्क कर देते है जिससे यातायात में लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है ऐसे मे उन्हें चेतावनी दी जा रही है। बावजूद इसके ऐसा किया जाता है तो उनपर कार्यवाही करी जायेगी। इसे लेकर शहर में 35 स्कूलों के बाहर विशेष यातायात प्लान बनाया गया था। उसी को सख्ती से लागू कराया जायेगा।

About Post Author