सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ आप पार्टी ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका

उत्तराखंड, देहरादून : आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने को लेकर आज प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने देहरादून स्थित लैंसडौन चौक पर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार का पुतला फूंका। ज्योत सिंह बिष्ट आप पार्टी समन्वयक ने कहा कि जिस तरह से 10 घंटे तक ईडी ने उनके घर पर छापेमारी करी और उनके खिलाफ एक भी सबूत नहीं मिला, सिर्फ झूठे गवाहों के आधार पर उनको गिरफ्तार किया वह पूरी तरह से कानूनी तौर से गलत है और हम उसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी प्रकार आम आदमी पार्टी से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी बिना सबूतों के गिरफ्तार किया गया था।

 

अपने नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं 

आम आदमी पार्टी के पार्टी समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि वहीं जिन नेताओं की इन्होंने खुद चार्ज शीट बनाई थी चाहे वह हेमंत विश्व शर्मा हो अजीत पवार हो, सुवेंदु अधिकारी हो, बीजेपी को ज्वाइन करते ही इनकी फ़ाइल को बंद कर दिया गया। लेकिन जो उनके दबाव में नहीं आ रहा है। जो बिना डरे इनके खिलाफ बोल रहा है, उन्हें जांच एजेंसी का डर दिखाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं आप पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी बहुत कम समय में उभरी है और केवल 10 सालों में ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल किया है, इसी से घबराकर भाजपा लगातार उनके नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसा रही है।

 

About Post Author