गढ़वाली कालोनी में रही तेज की धूम हर जगह है । गढ़वाली कालोनी , नेहरूग्राम में तीज पर्व हर्षउल्लास से मनाया । इस मौके पर अध्यक्ष अरुणा रावत ,शांति बिष्ट ,गीत बिष्ट ,सुनीता , मौजूद रही ,वही एमडीडीए कालोनी केदारपुरम में तीज उत्सव मनाया । इस मौके पर शशि रावत , अनीता रावत ,लक्ष्मी बलूनी ,पिकी सूयल ,रीना सेमवाल ,विजय लक्ष्मी मौजूद रही । महिलाओं ने तीज धूमधाम से मनाया ,कार्यक्रम में महिलाओं ने तीज के गीतों पर जमकर नृत्य किया।
अध्यक्ष अर्चना गोयल ने बताया की 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग में रेनू अग्रवाल और बबीता अग्रवाल तीज क्वीन बनी । शिव शक्ति महिला मंडल, ब्राह्मण समिति ,ने तीज पर्व को अच्छे से मनाया महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी ।
आज के दिन महिलाएं नव वस्त्र धारण कर सोलह सिंगार कर सजती सावर्ती है । वही 24 घंटे निर्जला उपवास कर पूरी विधि विधान से माँ पार्वती एवं भगवान शिव की पूजा अर्चना कर अपने पति की दीर्घायु होने की कामना तथा परिवार की सुख समृद्धि के लिए मानती है । जिसमे फल फूल चढ़ा कर मनोकामना पूर्ण होने की कामना करती है । पहले यह पर्व मारवाड़ी समाज द्वारा बनाया जाता था । लेकिन अब यह पर्व अब घर -घर तीज पर्व मनाया जाता है ।