लोकसभा और राज्यसभा के बीच संसद में आज भी जमकर हंगामा

लोकसभा और राज्यसभा के बीच संसद में आज भी जमकर हंगामा

आए दिन संसद में महंगाई को लेकर दोनों पक्षों में विवाद देखने को मिलता है इसी को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में आज भी जमकर हंगामा हुआ। दोनों सदनों के बीच  सोमवार को सुबह कार्यवाही शुरू होते ही इतना विवाद हुआ इस हंगामे को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। विपक्षी दल महंगाई के साथ और भी बातों पर चर्चा करना चाहता है। महंगाई और जीएसटी को लेकर काफी विरोध किया जा रहा है  इसलिए  सरकार इस विषय पर बहस करने के लिए तैयार हो गई। सरकार और विपक्ष के बीच इस संबंध को लेकर सहमति हुई और निर्मला सीतारमण जो कि वित्त मंत्री है इस बहस पर जवाब देगी।  शिवसेना के नेता विनायक राउत और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी इस चर्चा के लिए नोटिस जारी किया और गुजरात में जहरीली शराब और ड्रग्स से हुई मौतों को लेकर, आम आदमी ने महंगाई को लेकर चर्चा का नोटिस जारी किया है। संजय राउत की गिरफ़्तारी पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन का कहना है की उन्होंने इक ही गुनाह किया है की संजय बीजेपी की राजनीति के आगे नहीं झुके। पहले हंगामे को 12 बजे तक के लिए 2 बजे तक लिए स्थगित कर दिया।

सरकार का कहना है की खाने पीने, जरूरी चीजों के दामों में कमी आई है। संसद में रोज विपक्षों के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। गुजरात में ड्रग्स और जहरीली शराब करके जिन भी लोगों की मौत हुई है उनके घरवालों को राज्य सरकार को तत्काल मुआवजा देना होगा। आम चीजों बके रेट इतने ज्यादा बढ़ गए गई की लोगों को काफी दिकतों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए विपक्ष दल और हर जगह से सांसद, नेता इसका पूरा विरोध कर रहे है। मंगलवार को राज्यसभा में इस पर बहस होगी। महंगाई के साथ बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही जो की काफी अहम विषय है काफी संसद का यह भी कहना है की यह भी काफी जरूरी है। इसलिए सांसद में इस को लेकर बहस चल रही है जो की रुकने का नाम  नहीं ले रही।

About Post Author