प्रदेश के कुछ जिलों में बीते शुक्रवार बादल छाए तो कुछ इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहा वही पर्वतीय छेत्रों में वर्षा से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है भारी बारिश के चलते चमोली के देवाल चोटिंग गाँव के सात आपदा प्रभावित परिवारों को जिला प्रशासन ने टेंटों में शिफ्ट किया जिले में चारों तरफ तापमान में गिरावट के कारण कोहरा छाया हुआ है वही उत्तरकाशी में यमुनोत्री धाम सहित यमुना नदी व आस पास के नदी नालों का बहाव खतरे के निशान से ऊपर रहा
* गदेरा उफान पर आने से फंसे छात्र छात्राएं
बरसाती गदेरे के उफान में आने से झुमराडा क्षेत्र में अफरा तफरी तब मच गई जब कुछ बच्चे गदेरे में फँस गए शिक्षकों ने इन बच्चों को किसी तरह गदेरा पर कराया गनीमत रही की किसी को भी चोट नहीं आई
* फूलों की घाटी में आवाजाही शुरू
पैदल पुल बहने और रास्ता क्षतिग्रस्त होने से घाटी पर आवाजाही बंद कर दी गई थी जिसमे मरम्मत का काम पूरा हो चुका है बीते शुक्रवार 130 पर्यटक घाटी की सैर पर सुचारू रूप से निकले