देहरादून गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रेंजर्स ग्राउन्ड से एयरपोर्ट रूट की पाँच इलेक्ट्रॉनिक एसी वाली बसों को पूजा अर्चना करके बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद रवाना की | धामी ने बताया कि स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रॉनिक एसी बसें शहर को क्लीन सिटी -ग्रीन सिटी के सपना साकार करने मे सहायक होंगी |स्मार्ट सिटी के अंदर अभी 15 बसें शामिल हो गई हैं जिनमे 15 बसें और जल्द ही शामिल होंगी | उन्होंने बताया की स्मार्ट सिटी के कामों से लोगों को परेशानिया झेलनी पड़ी बरसात मे लोगों की समस्या और ज्यादा बढ़ गई | चुनाव के कारण काम मे देरी हो गई मगर हम शहर को स्मार्ट बनाने को संकल्पित हैं | इलेक्ट्रॉनिक बसें इकोलाजी -इकोनोमी में संतुलन बनाने मे कारगर होंगी | धामी बोले की हम उत्तराखण्ड में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे कार्य कर रहे हैं | साथ ही उन्होंने बताया की इस बार 29 लाख क्षद्धालु चारधाम आए इन क्षद्धालुओ की बड़ी संख्या ने पिछले सभी सालों का रिकार्ड तोड़ दिया |