सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक
देहरादून: विधानसभा देहरादून में शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में शहरी विकास तथा आवास विभाग की बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक के दौरान शहरी विकास मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि अमृत योजना के तहत जितने भी कार्य सम्पन्न हुये हैं, उनकी थर्ड पार्टी से जाँच कराई जाये। जिसमें वाटर सप्लाई, सिवरेज व ड्रेनेज सिस्टम से सम्बंधित कार्यों में समन्वय स्थापित किया जाये। इस दौरान उन्होने शहरी विकास विभाग, पेयजल विभाग, लोक निर्माण विभाग और नगर निगम की संयुक्त करके कार्यों मे आने वाली बाधाओं को दूर करने के सख्ती से निर्देश दिये।
गड्ढों को जल्द भरने के दिये निर्देश
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक अमृत योजना बैठक की समीक्षा बैठक करने आये शहरी विकास मंत्री ने साफ कहा कि अमृत योजना के तहत सड़क पर खोदे जा रहे गड्ढों को तत्काल भरा जाये ताकि आवागमन बाधित न हो और उसे सुचारू रूप से जारी रखा सके। इस दौरान उन्होने कहा कि सड़को की स्थिति ठीक करने के साथ ही साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाये। इसके साथ ही जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण समाप्त होने के बाद नक्शे से सम्बंधित समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाये।