छोटे बच्चे को कक्षा में छोड़कर ताला लगाया

कक्षा में सोते हुए बच्चे को स्कूल में छोड़ा गया और बाहर से ताला लगाकर घर जाने पर शुक्रवार को बीएसए ने हैडमास्टर समेत दस शिक्षकों को निलंबित किया गया। इसके साथ ही एक अनुदेशक और तीन शिक्षामित्रों का तीन माह का वेतन रोक गया।

सासनी ब्लॉक में स्थित संविलियन विद्यालय नगला सिंह में बुधवार को दुर्गेश कुमार के 6 साल के पुत्र प्रेमप्रकाश को छुट्टी होने के बाद शिक्षक क्लास रूम में बंद करके चले गए। दरअसल पहली कक्षा का बच्चे क्लास रूम में सो गया था , तीन घंटे बाद जब बालक की खुली तो उसने जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया। इसके बाद आस पड़ोस के लोगों ने बच्चों की आवाज सुनी और वो स्कूल से घर पहुंचे। शुक्रवार को मामला मीडिया के समक्ष आया तो बीएसए ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी सासनी को दी। स्टाफ की गलती नजर आने पर शुक्रवार को दस शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया।

About Post Author