चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

प्रदेश में बीते मंगलवार तीव्र बौछारों के साथ तापमान सामान्य रहा  आज बुधवार मौसम खराब  बना हुआ है दिन की शुरुआत प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बरसात के साथ हुई तो कई इलाकों में  बादल गरजे वही मौसम विभाग की माने तो विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है जिसमे प्रदेश के मुख्यतः उत्तरकाशी ,बागेश्वर ,रुद्रप्रयाग ,चमोली जिलों में अलर्ट की संभावना जारी की विभाग ने बारिश को देखते हुए सरकार ,शासन ,व प्रबंधन अधिकारियों को सावधानी बरतने व अलर्ट रहने की हिदायत दी  वही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों के लिए भी चेतावनी जारी की है

* 146 सड़के बंद ,मंगलवार को 54 सड़के खोली गई ;
बीते मंगलवार को 272 मशीनों की मदद से 54 सड़कों को खोलने का काम किया गया जबकि 146 सड़के अब भी बंद है मॉनसून के कारण अब तक 1571 सड़के बंद हुई थी जिसमे से 1428 को खोला जा चुका है

* कुमाऊँ मण्डल में भी होगी झमाझम वर्षा ;
कुमाऊँ मण्डल में भी बीती रात  झमाझम वर्षा देखने को मिली जिसमें हल्द्वानी में बरसात अभी भी जारी है व नैनीताल मे वर्षा के आसार बनते दिखाई दे रहे है  मौसम विभाग ने 27 से 30 जुलाई तक कुमाऊं के कुछ पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार जारी किये है

About Post Author