कोरोना के केस मे फिर हुई बढ़ोतरी

उत्तराखंड में पिछले साल के मुकाबले के  नए मरीज छह गुना बढ़ गए हैं | अगस्त माह मे तीसरे सप्ताह में पिछले साल कुल 160 ही नए कोरोना मरीज मिले थे | जबकि इस अवधि में इस माह 1002 नए मरीज मिल चुके हैं | हालांकि मरीजों में इजाफा होने के बावजूद लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर डर नहीं हैं | प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विपक्षी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला हैं कांग्रेस का कहना का कहना हैं | की राज्य मे जिस तरह से कोरोना के मरीज दोबारा बढ़ रहे हैं | लग रहा हैं सरकार इसे लेकर गभीर नहीं हैं | कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धसमाना  ने कहा हैं | की कोविड के संक्रमण को रोकने के लिएसख्त कदम उठाने चाहिए | लेकिन सरकार पूरी तरीके से लापरवाही बरत रही हैं |स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस माह 14 अगस्त  से लेकर कुल 1002 नए कोरोना मरीज मिले हैं | इस दौरान आठ मरीजों की मौत हो गई |

About Post Author