देहरादून, चारधाम यात्रा मार्गों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार वित्तीय सहायता देने के लिए अब तैयार है। इसके लिए सरकार ने डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया है। एक सप्ताह के अंदर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। चारधाम यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए केंद्र ने राज्य सरकार को हर तरह की मदद देने का भरोसा दिया है। सरकार ने केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री धाम के यात्रा मार्ग पर मेडिकल हेल्थ कैम्प खोलने के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का उच्चीकरण के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक अच्छा पैकेज मिलने की पूरी उम्मीद है। पिछले साल की अगर रिपोर्ट देखी जाए तो कम से कम 350 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी। 150 से अधिक मौतें केदारनाथ धाम पर पैदल यात्रा मार्ग पर हुई थी। 80 प्रतिशत से अधिक मौतें तो हार्ट अटैक के कारण हुई थी इसलिए राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार भी चार धाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवा को लेकर अब काफी गंभीर है ताकि इस बार यात्रियों को कोई भी परेशानी ना हो।
स्वास्थ्य विभाग चारधाम यात्रा मार्ग पर कार्डिक एंबुलेंस सेवा, एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, ईसीजी मशीन, पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ और भी स्वास्थ्य उपकरणों की सहायता देगा। उत्तरकाशी जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट, भटवाड़ी, चमोली में जोशीमठ, रुद्रप्रयाग से ऊखीमठ के उच्चीकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग डीपीआर भी तैयार करने में लगा हुआ है।