रिपोर्ट – तपरेज़ खान
उत्तराखंड – शनिवार सुबह सवेरे हुई मूसलाधार बरसात और आंधी ने पछवादून क्षेत्र सहित पहाड़ी क्षेत्र जौनसार बावर में जमकर तबाही मचाई है। जिससे किसानों की सैकड़ों बीघा फसल इस आंधी की भेंट चढ़ गई है, तो वहीं जन जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है।
दरअसल आज सुबह करीब पांच बजे अचानक हुई मूसलाधार बरसात और आंधी से हर कोई सहम गया। जिसके चलते जहां एक ओर पहाड़ी क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई, तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में बरसात और तेज़ आंधी ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। जिसमें जगह जगह मुख्य मार्गों पर भारी भरकम पेड़ धराशाई होकर बिजली की लाइनों पर गिर पड़े, जिससे यातायात तो अवरूद्ध हुआ ही, साथ ही क्षेत्र की विघुत आपूर्ति ठप हो गई।
जिसको दुरस्त करने में संबंधित विभागों को घंटों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर यातायात और विघुत आपूर्ति सुचारू हो पाई। तो वहीं दूसरी ओर ओलावृष्टि, बरसात और आंधी ने किसानों की पेशानी पर बल डाल दिए, जिनकी खेतों में खड़ी गेंहू, मटर, गन्ना और आम व लीची जैसी फसलें बर्बाद हो गई।