उत्तराखंड: सीएम धामी ने किया बड़ा एलान, अब हर माह सीधे खाते में आएगी लाभार्थियों की पेंशन

रिपोर्ट- अंकित काला 

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास देहरादून में आयोजित हुए कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन का डीबीटी माध्यम से हस्तांतरण किया।

ऑनलाइन माध्यम से पेंशनरों के खाते में भेजी पेंशन 

बता दें कि इस दौरान सीएम ने 8 लाख 36 हजार 603 लाभार्थियों को कुल 125 करोड़ रुपये पेंशन भेजी। मुख्यमंत्री ने कहा की अभी तक विभाग की सभी पेंशन हर तीसरे महीने जारी की जाती थीं। कई बार बजट नहीं होने के चलते इससे ज्यादा समय भी लग जाता है। इससे पेंशनरों को दिक्कतें होती थीं। अब विभाग ने पेंशन हर महीने जारी करने की व्यवस्था कर दी है। इसी क्रम में आज मार्च की शुरुवात में फरवरी माह की पेंशन, ऑनलाइन माध्यम से पेंशनरों के खाते में भेजी।

मुख्यमंत्री ने कहा की सरकार ने पूर्व में मिलने वाली धनराशि को 1200 से बढ़ाकर 1500 रुपये किया है। पूर्व में पेंशन का भुगतान तीन माह के अंतराल पर होता था। अब हर माह पेंशन सीधे लाभार्थियों के खाते में आएगी और इस योजना का वास्तविक उद्देश्य पूर्ण हो सकेगा।

About Post Author