उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में हाउस ऑफ हिमालयाज के ई- कॉमर्स पोर्टल का किया शुभारंभ

रिपोर्ट – अंकित काला 

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय देहरादून में हाउस ऑफ हिमालयाज के ई कॉमर्स पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने हाउस ऑफ  हिमालय पर आधारित वीडियो एवं वेब पोर्टल का भी अवलोकन किया।

वीडियो एवं वेब पोर्टल का किया अवलोकन

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय देहरादून में हाउस ऑफ हिमालयाज का ई-कॉमर्स पोर्टल लांच किया। इस अवसर पर उन्होंने हाउस ऑफ हिमालय पर आधारित वीडियो एवं वेब पोर्टल का भी अवलोकन किया। सीएम धामी ने कहा कि इन्वेस्टर समिति के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाउस आफ हिमालयाज ब्रांड का शुभारंभ किया गया था।

स्थानीय उत्पादों को इससे लगेंगे पंख 

उन्होने कहा कि हाउस ऑफ़ हिमालयाज ब्रांड उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों का एक ब्रांड है, यह सिर्फ एक ब्रांड नहीं है बल्कि राज्य में हजारों मातृ शक्ति की आजीविका का साधन है तथा विभिन्न स्वयं सहायता समूह एवं उनके उत्पाद इससे जुड़े हैं। निश्चित ही स्थानीय उत्पादों को इससे पंख लगेंगे| जिसे हम सबने मिलकर देश के साथ पूरे विश्व में पहुंचाना है। उन्होंने कहा इसका ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार होने से यह निश्चित ही जन – जन तक पहुंचेगा।

 

About Post Author