रिपोर्ट – कान्ता पाल
नैनीताल – अल्मोड़ा भवाली हाइवे में देर रात एक बजे कैंटर गिरने से चालक की मौत हो गई। आस पास से गुजर रहे वाहनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चालक को खाई से रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा था जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रेस्क्यू कर चालक को निकाला
आपको बता दें कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा भवाली हाइवे में देर रात एक बजे सामग्री से लदा कैंटर खाई गिर गया| इस हादसे में कैंटर, चालक की मौके पर ही मौत हो गयी | हादसे की जानकारी आसपास गुजर रहें लोगों ने पुलिस को दी| घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर चालक को निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया | जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |
कैंटर में निर्माण सामग्री लेकर जा रहा
प्राप्त जानकारी के अनुसार गरुड़ बागेश्वर निवासी 45 वर्षीय अशोक कुमार हल्द्वानी से बागेश्वर कैंटर में निर्माण सामग्री लेकर जा रहा था। भवाली चौराहे से एक किमी आगे अल्मोड़ा हाइवे पर कैंटर अनियंत्रित होकर 60 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।