टीवी से ब्रेक ले रही हैं तेजस्वी प्रकाश, एक्ट्रेस ने बताई इसकी वजह

KNEWS DESK- टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं| एक्ट्रेस ने नागिन के सीजन 6 से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई| इसके बाद उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 15 का खिताब अपने नाम किया| वहीं अब तेजस्वी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है| कहा जा रहा है कि वो अब टीवी से ब्रेक लेना चाहती हैं|

एक इंटरव्यू के दौरान तेजस्वी प्रकाश ने बताया कि उन्होंने छोटे पर्दे से ब्रेक ले लिया है| उन्होंने कहा- मैं अलग- अलग मीडियम एक्सप्लोर करना चाहती हूं| मैंने इसे लाइफ से मुश्किल तरह से सीखा है| इसलिए मैं यह नहीं कह रही कि मैं कभी टीवी शो नहीं करूंगी| आज मैं जो भी हूं वो टीवी की वजह से ही हूं| टीवी से ही मुझे पहचान मिली है| अगर आप सही टीवी शो चुनते हैं और उसमें सही से काम करते हैं, तो आपको पहचान मिलना तय है| लोग मुझे जानते हैं लेकिन अब मैं चाहती हूं कि वो मुझे किसी और चीज से पहचानें| इसलिए मैंने टीवी से ब्रेक लिया है| एक्ट्रेस को अभी तक फिल्म इंडस्ट्री में कोई प्रोजेक्ट नहीं मिला है| इसलिए उन्होंने बड़े पर्दे पर ब्रेक मिलने को लेकर भी बात की|

Tejasswi Prakash: अब Bollywood में कदम रखेंगी Tejasswi Prakash, इस फिल्म के लिए दिया Audition | Nation One - Nation One News | नेशन वन न्यूज़ | Uttarakhand news | Uttarpradesh news

एक्ट्रेस ने आगे कहा- हां ये मुश्किल है लेकिन लोगों ने इसे किया है और इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि मैं भी इसे कर सकती हूं| हां इस में कुछ टाइम जरुर लगता है लेकिन यह नामुमकिन नहीं है| मालूम हो कि एक्ट्रेस मराठी फिल्मों में काम कर चुकी हैं| इस पर उन्होंने कहा- मेरे पेरेंट्स चाहते हैं कि मैं मराठी फिल्मों में काम करूं|

About Post Author