उत्तराखंड, देहरादून- भ्रष्टाचार के खिलाफ आम लोग तो आवाज उठाते ही रहते हैं लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अविनाशी बाबा लक्ष्मण नाथ भी उतर आये हैं। चंपावत से आए इन बाबा ने देहरादून स्थित प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर भ्रष्टाचार और उसके खिलाफ अपने धरने के सम्बन्ध बताया। उन्होने चंपावत में हो रहे अवैध खनन, अवैध शराब के मामले उठाये। साथ ही उन्होंने चंपावत ग्राम सभा पर राशन की दुकानों में हो रहे वितरण को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वहा बीपीएल कार्ड धारक ऐसे लोगों के बने हुए हैं जो अपनी वरियता पूरा नहीं करते हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे गरीब वंचित लोग जिनको बीपीएल कार्ड के तहत राशन उपलब्ध होना चाहिए था उनको इससे वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे परिवार जिनके एक या दो सदस्य सरकारी पद पर तैनात हैं वे भी रोजगार गारंटी का पैसा ले रहे हैं। इन सब मागों पर कार्रवाई को लेकर वे बीते 42 दिन से धरना स्थल पर बैठे हुए हैं और बीते सात दिनों से आमरण अनशन पर भी बैठे है। उन्होने भ्रष्टाचार पर सीबीआइ जाच की भी माग करी है। इसके साथ ही उन्होने सरकार को चेतावनी भी दी है कि अगर सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती तब ऐसे में वह कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों हुआ 208.32 करोड़ रुपए के विकास कार्याेें का शिलान्यास