रिपोर्ट :कुलदीप पंडित
बागपत :शिकोहपुर गांव में महिलाओं का फूटा गुस्सा, शराब के ठेके पर किया जमकर हंगामा
एक तरफ जहां महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार तरह- तरह के अभियान चलाकर महिलाओं की सुरक्षा कर रहीं है वहीं जनपद बागपत के शिकोहपुर गांव में इसके विपरीत ही परिणाम देखने को मिल रहा है। ताजा मामला शिकोपुर गांव के शराब के ठेके पर देखने को मिला है जहां पर महिलाओं ने छेड़छाड़ या गंदे कमेंट कसने के विरोध में सैकड़ों की संख्या में महिला शराब के ठेके पर पहुंच गई, जहां उन्होंने जमकर हंगामा काटा, ओर हंगामे की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने महिलाओं को शांत कराया।
स्थानीय महिलाओं ने बताया
बागपत के शिकोपुर गांव के शराब के ठेके पर आए दिन शराबी शराब पीकर महिलाओं पर गंदे कमेंट करते हैं जिसके विरोध में ठेके पर पहुंची महिलाओं ने कहा की शराब का ठेका आबादी से बाहर होना चाहिए, अगर जल्द ही शराब का ठेका गांव की आबादी से बंद नहीं किया गया तो शराब के ठेके को हटाने को लेकर वह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। इस मौके पर स्थानीय पुलिस ने महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया और शराब के ठेके के संचालक को भी हिदायत दी गईं।