गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी एडवोकेट राजूद्दीन के समर्थन में उतरी महिलाएं,घर-घर जाकर मांगे वोट, गिनाई 15 साल की उपलब्धियां

बागपत :— उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में जहां सभी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव चिन्ह आवंटन होने के बाद घर घर जाकर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं, वही सपा, रालोद ओर असपा के संयुक्त प्रत्याशी के समर्थन में हिंदू — मुस्लिम महिलाओं ने घर घर जाकर महिलाओं से निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की है। वही तीन योजनाओं से लगातार बागपत जिला मुख्यालय का विकास कर रहे एडवोकेट राजूद्दीन के समर्थन में मतदान करने की अपील की है ।

दरअसल आपको बता दे की बागपत नगर पालिका परिषद की शहर सीट पर कांग्रेस के जाहिद आढ़ती , भाजपा के राजकुमार चौहान, आम आदमी पार्टी के डॉक्टर सराफत अली ओर बसपा के नईम राजपूत भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। लेकिन एडवोकेट राजूद्दीन की लोकप्रियता के चलते सभी प्रत्याशियों के होश उड़े हुए हैं। हालांकि सभी प्रत्याशी अपनी – अपनी जीत की दावेदारी कर रहे है। लेकिन 11 मई को होने वाला मतदान ही तय कर पाएगा की किसके सर पर बागपत नगर पालिका का ताज होगा।

About Post Author