उत्तर प्रदेश: सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत, कहा- ‘कलुषित विचारधारा वाले लोग न आएं’

KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाकुंभ नगर में आकाशवाणी के एफएम रेडियो चैनल का शुभारंभ किया, और इस मौके पर महाकुंभ को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि जो लोग सनातन परंपरा में विश्वास रखते हैं, उनका महाकुंभ में स्वागत है, लेकिन जो लोग कलुषित विचारधारा के हैं, वे यहां न आएं तो ही अच्छा है। उनका मानना था कि अगर ऐसे लोग महाकुंभ में आएंगे, तो उन्हें खुद भी अच्छा नहीं लगेगा, और यह अनुभव उनके जीवन भर याद रहेगा।

महाकुंभ में सनातन परंपरा के अनुयायियों का स्वागत

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को एक आध्यात्मिक आयोजन के रूप में पेश करते हुए कहा कि यह एक ऐसा स्थल है जहां पर सभी जाति और पंथ की दीवारें खत्म हो जाती हैं और सभी लोग एकजुट होते हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का आयोजन उन लोगों के लिए है, जो सनातन परंपरा में विश्वास रखते हैं और इस परंपरा के प्रति श्रद्धा का भाव रखते हैं। यह आयोजन आस्था, भक्ति और सर्वजन हिताय की भावना से जुड़ा हुआ है।

144 साल के बाद शुभ मुहूर्त आया है...' प्रयागराज पहुंचकर बोले CM योगी, साधु-संतो से की मुलाकात - CM Yogi in Prayagraj met the saints says The auspicious moment has come after

कलुषित मानसिकता वालों के लिए चेतावनी

योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के दौरान लोगों के सम्मान की बात करते हुए यह भी कहा कि वह उन लोगों को चेतावनी दे रहे हैं, जो सनातन परंपरा की आस्था को ठेस पहुंचाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में कोई भी आ सकता है, लेकिन जो लोग बुरी मानसिकता के साथ यहां आएंगे, उन्हें यह अनुभव जीवन भर याद रहेगा और उन्हें भी अच्छा नहीं लगेगा।

वक्फ बोर्ड की जमीन पर महाकुंभ का आयोजन

कुछ दिनों पहले आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने यह बयान दिया था कि महाकुंभ मेले की जमीन वक्फ बोर्ड की है। उनका कहना था कि महाकुंभ नगर की लगभग 54 बीघा जमीन वक्फ बोर्ड की है और मुसलमानों ने बड़े दिल से कोई आपत्ति नहीं की है। कुंभ मेले के आयोजन के सभी इंतजाम उसी वक्फ की जमीन पर किए जा रहे हैं। हालांकि, इस बयान के बाद अखाड़ा परिषद ने महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री पर रोक लगाने की मांग की थी।

Pakistan: योगी के महाकुंभ-इंतजाम से जिन्ना का देश हैरान, Yogi Adityanath की तारीफों के पुल बांध रहे पाकिस्तानी

महाकुंभ का महत्व

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के आयोजन को विशेष महत्व देते हुए कहा कि यह आयोजन ईश्वर की कृपा है। उन्होंने एक साल पहले अयोध्या में रामलला के विराजमान होने और 144 साल बाद इस तरह के मुहूर्त में महाकुंभ के आयोजन को ऐतिहासिक बताया। योगी ने कहा कि यह एक ऐसा अवसर है, जब देश और दुनिया से आने वाले संतों और श्रद्धालुओं की सेवा करने का अवसर मिला है, और इसे वह अपना सौभाग्य मानते हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.