आग बुझाने में कोटेदार बुरी तरह झुलसा
हालत बिगड़ने पर कानपुर से लखनऊ रेफर
लाखों की कीमत का सामान जलकर हुआ राख
सूचना पर पहुंची गंगाघाट कोतवाली पुलिस
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंबिकापुरम मोहल्ले की घटना
उन्नाव, उन्नाव गंगाघाट कोतवाली के अंबिकापुरम मोहल्ले में गुरूवार दोपहर एक कोटेदार के घर में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस दौरान कोटेदार ने आग बुझाने का प्रयास किया तो वह गंभीर रूप से झुलस गया। आज विकराल होने के चलते लाखों की कीमत का सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने कोटेदार को गंभीर हालत में कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है।
बताते चलें कि अंबिकापुरम निवासी शंकरलाल गुप्ता कोटेदार एवं कारोबारी हैं। दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे वह खाना खाने के बाद कमरे में लेटे हुये थे। तभी कुछ आवाज आई और धुंआ निकलने लगा।धुएं का गुबार देख पत्नी संध्या और घर में मौजूद अन्य लोग शोर मचा कर बाहर की ओर भागे। शंकरलाल ने आग बुझाने का प्रयास किया तो वह गंभीर रूप से झुलस गए। आग इतनी विकराल थी कि कई कमरों में फैल गई। जिससे फ्रिज, वाशिंग मशीन, जरूरी कागज व कुछ जेवर समेत लाखों की कीमत सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर इंस्पेक्टर गंगाघाट अवनीश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में सहयोग किया। परिजनों ने बताया कि एसी में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है।