इमरान खान के घर को पुलिस ने चारों तरफ से घेरा, घेराबंदी को लेकर इमरान की बहन का बयान

पकिस्तान : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के घर के बाहर पंजाब पुलिस की एक बड़ी सेना तैनात कर दी गई है|इमरान खान पर यह आरोप है,  कि उन्होंने लाहौर के जमान पार्क इलाके में स्थित अपने घर में 30-40 आतंकवादियों को पनाह दे रखी है|वहां की सरकार ने 17 मई की दोपहर को  इमरान खान को चेतावनी दी, कि 24 घंटे में वो आतंकवादियों को पुलिस के हवाले सौंप दें|यदि नहीं सौंपा तो इमरान खान के खिलाप कड़ा एक्शन लिया जाएगा|

♦  इमरान की बहन अलीमा खानम का बयान 

सरकार और पुलिस  के इस व्यवहार के कारण इमरान और उनका पूरा परिवार सहमा हुआ है|इसी बीच इमरान खान की बहन अलीमा खानम का बयान सामने आया है|अलीमा खानम ने  सरकार और पाकिस्तानी सेना को चेतावनी दी है, कि अगर हमारे घर गोलियां चलाईं तो महिलाएं सबसे पहले अपनी जान कुर्बान करेंगी|घर के बाहर तैनात मीडियाकर्मियों से बात करते हुए अलीमा खानम ने कहा कि “जिन लोगों ने PTI समर्थकों को बेरहमी से पीटा, असली आतंकवादी तो वो थे| मगर, पुलिस ने उलटे हमारे घर की घेराबंदी की है|”

♦  इमरान खान का बयान

पुलिस के घर घेरने पर इमरान का भी बयान सामने आया है| इमरान ने अपने समर्थकों को याद करते हुए कहा कि पहले तो सरकार और सेना ने हमारे हजारों कार्यकर्ताओं को जेलों में डाला|उनमें से कइयों को सरेराहम मार डाला गया|अब गिरफ्तारी के बहाने मेरे कत्ल की साजिश रची जा रही है| मेरे घर को घेर लिया गया है|अगर हमें कुछ होता है, तो फौज जिम्मेदार होगी|इमरान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, मेरी अगली गिरफ्तारी से पहले शायद ये मेरा आखिरी ट्वीट हो|

पंजाब प्रांत की अंतरिम सरकार के सूचना मंत्री आमिर मीर ने इमरान और उनकी पार्टी पाकिस्तान (PTI)  के नेताओं को कठोर भाषा में चेतावनी दी है| मंत्री आमिर मीर ने कल कहा कि “सरकार को पता चला है, कि इमरान खान के लाहौर स्थित जमान पार्क आवास में 30-40 आतंकवादियों ने पनाह ली हुई है| इन्हें पुलिस को सौंप दिया जाए| 24 घंटे का वक्त है आपके पास|”

About Post Author