शख्स ने पूरे सावन भर की शिव जी की आराधना, पसंदीदा दुल्हन न मिलने पर मंदिर से गायब किया शिवलिंग

KNEWS DESK- यूपी के कौशांबी से एक हैरानी वाली घटना सामने आई है| वहां के एक शख्स ने मनचाही दुल्हन पाने के लिए सावन में भगवान शिव की आराधना की लेकिन दुल्हन न मिलने पर शख्स ने नाराजगी में मंदिर से शिवलिंग गायब कर दिया| सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की| जिसके बाद आरोपी ने इस घटना के पीछे का कारण बताया|

यह घटना चित्रकूट मार्ग पर स्थित कुम्हियांवा कस्बे की है| यहां भैरव बाबा का काफी पुराना मंदिर है| सावन के आखिरी दिन जब लोग पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां शिवलिंग ही नहीं है| जिसे देख सभी ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई| आस-पास तलाशने के बाद भी जब शिवलिंग नहीं मिला तो सभी लोगों ने पुलिस को सूचना दी|

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन शुरू की| 10 घंटे की जांच के बाद गांव का एक युवक छोटू शक के दायरे पर आया| उससे पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि मंदिर से 10-12 कदम दूर बांस की झाड़ियों में शिवलिंग रखा है|फिर पुलिस ने वहां से शिवलिंग बरामद किया| जानकारी के अनुसार, छोटू ने सावन में भैरव बाबा मंदिर में भगवान शिव से मन्नत मांगी थी कि उसकी शादी हो जाए| वह हर दिन सुबह-शाम शिवलिंग की पूजा करता था| पूरा महीना बीतने के बाद भी जब उसकी मन्नत पूरी नहीं हुई| तब उसने मंदिर में रखे शिवलिंग को गायब कर दिया|  वहीं के एक युवक गुड्डू सिंह ने बताया, छोटू अक्सर मंदिर में आकर पूजा-पाठ करता था| उसने मनचाही लड़की से शादी होने की मन्नत मान रखी थी| इसके पूरा न होने पर उसने मंदिर के गर्भगृह से शिवलिंग को बांस के झाड़ियों में फेंक दिया|

इस मुद्दे पर सदर सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि शिवलिंग चोरी हो गया है| इस पर टीम मौके पर गई और शिवलिंग को बरामद किया|साथ ही FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया| ये बात सामने आई है कि मन्नत पूरी न होने पर उसने ये हरकत की| अब आगे की जांच जारी है|

About Post Author