बेटी की डोली उठने से पहले उठी पिता की अर्थी, दो दिन बाद होनी थी बेटी की शादी

कासगंज-  सोरों कोतवाली क्षेत्र के नगला भूमि गाँव के एक शादी के घर में उस समय मातम फैल गया, जब परिवार के मुखिया की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिस घर से बेटी की डोली उठनी थी उसी घर से दो दिन पहले ही पिता अर्थी उठ गई।
बता दें कि सोरों कोतवाली क्षेत्र के गाँव नगला भूमि का रहने वाला 40 वर्षीय सुरेश बाबू पीआरडी में तैनात था और सोरों कोतवाली के कासगंज रोड स्थित पॉलिटेक्निक के सामने आज ड्यूटी कर रहा था, तभी सुरेश बाबू अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे सुरेश गंभीर रूप से घायल हुए, पुलिस ने सुरेश को इलाज़ के लिए पहले सोरों सीएचसी ले जाया गया। वहां से उनकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल कासगंज रेफर कर दिया।

मृतक सुरेश

कासगंज में भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों ने उन्हें अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया, परिजन सुरेश को अलीगढ़ ले जा रहे थे, रास्ते रास्ते में पीआरडी जवान सुरेश की मौत हो गई। वहीं जवान की मौत की खबर मिलते ही उनके घर में चीख पुकार मच गई। वहीं पुलिस सुरेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बेटी की शादी का कार्ड

कल आनी है मृतक की बेटी की बारात

पीआरडी जवान सुरेश की 21 वर्षीय बेटी आरती की 17 मई को शादी होनी है और बेटी की बारात 17 मई को सोरों कोतवाली क्षेत्र के ही गांव गंगागढ़ से आनी थी। जिसके चलते घर में शादी की खुशिया चल रही थी। तभी शादी से एक दिन पहले सड़क हादसे में सुरेश की मौत हो गई। और मौत की खबर परिवार में पहुँचते ही मातम छा गया। जिस बेटी को एक दिन बाद शादी के बाद सुरेश को विदा करना था। लेकिन बक्त को कुछ और मंजूर था और सुरेश को दुनिया से विदा होना पड़ा।