रिपोर्ट-शहज़ाद अंजुम
सहारनपुर।सहारनपुर में आज समाजवादी पार्टी के विधायक आशु मलिक व भाई महापौर उमीदवार नूर हसन मलिक ने रॉड शो के दौरान निकाय चुनाव में बड़ा ऐलान करते हुवे कहा कि महापोर बनने के बाद पहली प्राथमिकता हाउस टैक्स और पानी के टैक्स को हाफ करना होगा जिससे जनता सहारनपुर की बहुत परेशान है हाउस टैक्स और पानी का टैक्स देने के बाद भी उन लोगों की जन समस्याओं का समाधान आज तक नहीं हुआ है सहारनपुर में शहर की जनता ने विकास के मुद्दों को लेकर भाजपा का महापौर चुना था और 5 साल बीतने के बाद भी आज भी शहर की स्थिति स्थिति बद से बदतर है शहर की मुख्य सड़कें बाजार खुदे पड़े हैं गहरे गहरे गड्ढे हैं और गरीब मलिन में भी विकास से कोसों दूर है जो वादे सहारनपुर में भाजपा के नेताओं ने जनता से किए थे वह उन पर खरा नहीं उतरी है जनता समझ चुकी है कि अभिन्न के झूठे वादों में वह नहीं फसना चाहती है , आशु मलिक विधायक ने बताया कि सबसे पहली प्राथमिकता उनकी होगी कि हाउस टैक्स और पानी टैक्स को हाथ किया जाएगा जो कि अभी तक किसी भी पार्टी के उम्मीदवार ने घोषणा नहीं की है आज रोड शो के दौरान उन्होंने घोषणा की है कि कि जोय जनता हाउस टैक्स फॉर पानी के टैक्स की मार जल रही है जबरन नगर निगम उनसे भारी मोटी रकम वसूल रहा है उन सभी चीजों को खत्म किया जाएगा और इन दोनों चीजों पर हाउस टैक्स हो या पानी का टैक्स इन दोनों को हाफ किया जाएगा साथ ही शहर में जो विकास को लेकर जो कॉलोनियां अभी भी कोसों दूर हैउनमें विकास कार्य कराया जाएगा शहर में जनसम्याओ को दुरस्त किया जाएगा सपा विधायक आशु मलिक ने बताया की हमारी टक्कर सीधी बीजेपी से है आशु मलिक ने मुस्लिम वोट बैंक पर पूछे गए सवाल की इमरान मसूद बसपा से उनकी परिवार से निकाय चुनाव मैदान में है तो विधायक आँसू मलिक ने जवाब दिया कि उनका कोई आस्थिव नही है पहले सपा फिर कॉग्रेस ओर अब बसपा में जनता इमरान मसूद को समझ चुकी है जो अपनी पार्टी का नही वो जनता का क्या होगा इस लिए इस बाद भी उन्हें घर का रास्ता दिखाया जाएगा।
मुख्यमंत्री से लेकर बीजेपी के राजनेता भी अतीक हत्याकांड और अशरफ या कांड को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं इस पर पूछे गए सवाल पर आशु मलिक ने जवाब दिया कि ये सब बाते ऊपर सदन में होनी चाहिए अब यहाँ सवाल जनता का उठता है की जनता क्या चाहती है जनता विकाश चाहती है। उनके मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहिए की अतीक हत्या कांड को लेकर इन लोगो की जनता के विकाश की चिंता नहीं इस बार जनता इन्हें भी मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी