नोएडा में ‘प्ले स्कूल’ के टॉयलेट में मिला स्पाई कैमरा, पुलिस ने निदेशक को किया गिरफ्तार

KNEWS DESK, उत्तर प्रदेश के नोएडा से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। प्ले स्कूल के शौचालय में स्पाई कैमरा मिलने की खबर सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने निदेशक को हिरासत में लिया है।

Hidden camera installed in play school toilet Noida director arrest | नोएडा  के टॉयलेट में मिला हिडन कैमरा: स्कूल का डायरेक्टर अरेस्ट, वाशरूम जाने वाली  महिला टीचरों को ...

नोएडा के थाना फेज-तीन क्षेत्र में स्थित एक ‘प्ले स्कूल’ के टॉयलेट में लगे बल्ब के हॉल्डर में ‘स्पाई कैमरा’ मिलने का मामला सामने आया है। जिसकी जानकारी पुलिस ने दी है। जिसकी शिकायत शिक्षिका ने पुलिस को दर्ज कराई थी।  थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस ने स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उसी ने ऑनलाइन ‘स्पाई कैमरा’ मंगवाया था।

बता दें कि प्ले स्कूल की एक शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि वो 10 दिसंबर को स्कूल में बने शौचालय में गईं। इसी दौरान उनकी नजर बल्ब के हॉल्डर पर पड़ी। उसमें एक ‘स्पाई कैमरा’ लगा हुआ था। उन्होंने इसकी जानकारी स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को दी। आरोप है कि उन्होंने इस पर न तो कोई कार्रवाई की और न ही कोई जवाब दिया। वहीं पीड़िता का दावा है कि इससे पूर्व भी उन्हें स्कूल के शौचालय में एक ‘स्पाई कैमरा’ मिला था, जिसे उन्होंने निदेशक को दिया था। शिकायतकर्ता का दावा है कि उन्होंने जब सुरक्षा गार्ड से बात की तो उन्होंने बताया कि ये कैमरा उनसे निदेशक ने ही लगवाया था।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.