रिपोर्ट – मुनेन्द्र शर्मा
उत्तर प्रदेश – दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस और चोरी की एक बाइक बरामद की है। मुठभेड़ के समय लुटेरा अवैध तमंचे के साथ लूटपाट की एक वारदात को अंजाम देने निकला हुआ था|
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली
बता दें कि यूपी पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा के अंतर्गत शातिर लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया ,सेंट्रल जोन के एडीसीपी ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस जुनपत गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान भट्टा गोल चक्कर की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार बदमाश भाग निकला। पुलिस टीम के द्वारा बाइक से भाग रहे बदमाश का पीछा करने पर हड़बड़ी में उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद बाइक सवार बदमाश फिसल कर गिर गया, और उसने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम सचिन पुत्र मंगल निवासी चिटहेड़ा थाना दादरी बताया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए। सचिन पर विभिन्न थानों में 15 अभियोग पंजिकृत है |