निकाय चुनाव: गोंडा में मतदाताओं में दिखा खाासा उत्साह

 

उत्तर प्रदेश, गोंडा:- निकाय चुनाव लेकर आज पहले चरण का मतदान किया जा रहा है नगर की सरकार बनाने के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है,अपने प्रत्याशी को जिताने और नगर की सरकार बनाने के गोंडा जिले मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला ,जहां चिलचिलाती धूप में भी मतदान करने को लेकर लम्बी लंबी कतार में मतदाता खड़े हुए नजर आए । वहीं सपा भाजपा,और निर्दल प्रत्याशी मतदान स्थलों का भ्रमण करते हुए नजर आए ,और अपने अपने जीत के दावे करते हुए नजर आए है , गोंडा जिले में तीन नगर पालिका और 7 नगर पंचायत है जिसमें 2 लाख 62 हजार 316 मतदाता हैं जो आज अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं,।

जिले में चल रहे चुनाव को लेकर आयुक्त देवीपाटन मंडल एमपी अग्रवाल ने बताया कि मंडल सहित जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव चल रहा है कहीं पर किसी तरीके का कोई भी समस्या सामने नहीं आई है और लोग उत्साह पूर्वक मतदान कर रहे हैं ।… लेकिन इस बीच निर्दल प्रत्याशी संध्या श्रीवास्तव के पति निर्मल श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि सीओ सिटी द्वारा उनका पास ले लिया और उसे फाड़ने की बात कही,और उन्हें रोकने का प्रयास किया जा रहा है ।जिले में अबतक 43 परसेंट वोट डाले जा चुके हैं ।

 

About Post Author