दोषित साबित होने के बाद मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा, पढ़ें ख़बर

KNEWS DESK- बाहुबली नेता और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को स्पेशल कोर्ट ने अवधेश राय हत्याकांड में उम्रकैद की सजा सुनाई है. जानिए क्या है 32 साल पुराने इस हत्याकांड की कहानी..अवधेश राय मर्डर केस में मुख्तार अंसारी को अदालत ने बड़ा झटका दिया है| वाराणसी के एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्तार को दोषी करार दे दिया है| गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. 31 साल 10 महीने दो दिन बाद इस मर्डर केस में मुख्तार को सजा मिली है और अवधेश राय को इंसाफ मिला है|

 

अवधेश राय हत्याकांड

अवधेश राय कांग्रेस नेता थे. वह उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री थे और हत्या से पहले पिंडरा से कई बार विधायक रह चुके थे. वह कांग्रेस के मौजूदा रीजनल प्रेसिडेंट अजय राय के बड़े भाई थे. अवधेश राय के मर्डर की यह घटना तीन अगस्त 1991 की है. जिस समय उनकी हत्या हुई, उस समय अवधेश राय वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र में लहुराबीर इलाके में अपने भाई अजय राय के साथ घर के बाहर खड़े थे|

कोर्ट परिसर के पास बम ब्लास्ट

यह हाई प्रोफाइल मर्डर केस पर पिछले 32 वर्षों में कई अदालतों में सुनवाई हुई. बात 23 नवंबर 2007 की है, जब बनारस के ही एडीजे कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी| सुनवाई के दौरान अदालत से कुछ ही दूरी पर एक बम ब्लास्ट हुआ| अवधेश राय हत्याकांड के एक आरोपी राकेश न्यायिक ने सुरक्षा का खतरा बनाते हुए हाईकोर्ट की शरण ली. इस बम ब्लास्ट के बाद लंबे समय तक इस मामले की सुनवाई पर रोक लगी रही|

विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट के गठन के बाद इस मामले की इलाहाबाद में सुनवाई शुरू हुई. बाद में बनारस में भी विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट का गठन हुआ और मुख्तार अंसारी के खिलाफ सुनवाई शुरू हुई| जिसके बाद आज यानि 5 जून को पूर्व विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी को वाराणसी की विशेष अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है|

About Post Author