पर्यावरण संरक्षित करने के लिये बांटे पौधे

शुक्लागंज-रिपोर्ट- द्विजेन्द्र मिश्रा 

परिवार ने मकान की छत पर कर रखी है बागवानी
पर्यावरण दिवस पर लोगों को पौधे बांटकर किया जागरूक
शुक्लागंज के नाथू खेड़ा में परिवार ने किया कार्यक्रम

शुक्लागंज, उन्नाव के शुक्लागंज अवधपुर नाथू खेड़ा मोहल्ले में रहने वाला एक परिवार मकान की छत पर बागवानी कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है । पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिये विश्व पर्यावरण दिवस पर परिवार कीे ओर सेे तमाम लोगों को पौधे बाट कर जागरूक किया गया। जहां लोगों ने पौधरोपण करने के साथ ही उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लिया।

बताते चलें कि अवधपुरी नाथू खेड़ा में देवी प्रसाद मौर्या ने 60 गज का मकान 2 साल पहले बनवाया था। पर्यावरण को संरक्षित करने के लिये उन्होंने मकान की छत पर भाई सत्यवान, भाभी पुनीता समेत परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर गार्डन की तरह सुंदरीकरण कर दिया। जहां अनेक प्रकार के पौधों से छत को सुशोभित कर दिया। खास बात यह रही की वेस्ट आइटम को ही गमले का रूप दे दिया गया।

विश्व पर्यावरण दिवस को देखते हुये उन्होंने तमाम लोगों को पौधे बाट कर उन्हें जागरूक किया। इस दौरान मौजूद लोगों ने पर्यावरण को संरक्षित रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप पांडे, हिमांशु निषाद, शिवेन्द्र सिंह बघेल, अनुराग शर्मा मौजूद रहे।

About Post Author