लखनऊ:योगी सरकार 2.0 के दूसरे बजट में युवाओं के हाथ में टैबलेट व स्मार्टफोन के साथ कई लाभाकारी योजनाओं के लिए धनराशि की व्यवस्था की गई है,
स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलटे /स्मार्टफोन देने हेतु वित्तीय वर्ष 2023-2024 के बजट में 3,600 करोड़ रूपये की व्यवस्था पेश की गई है,स्टार्टअप नीति-2020 के अन्तगर्त कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ऊर्जा, खादी, शिक्षा, पयर्टन, परिवहन आदि क्षेत्रों में स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जा रहा है,
प्रदेश में 50 इन्क्यूबेटर व 7200 स्टार्टअप कार्यरत है,लखनऊ कानपुर व नोएडा परिसर आटिर्फिश्यिल इन्टेलीजेन्स के क्षेत्र में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है,
एण्टी भू-माफिया पोर्टल पर मिली3,39,550 शिकायतों को किया गया हल
प्रदेश भर से पोर्टल पर अवैध कब्जे को लेकर मिली 3,41,236 लगभग शिकायतों में से 3,39,552 शिकायतें हल की जा चुकी है,
यूपी में धर्मार्थ रास्तों का होगा विकास
धर्मार्थ रास्तों के लिए 1,000 करोड़ का प्रस्ताव पास किया जा चुका है,
14 नये मेडिकल कॉलेजों के लिए 2491 करोड़ 39 लाख रुपये
14 नए मेडिकल कालेजों की स्थापना व संचालन के लिए 2491 करोड़39लाख रुपये की व्यवस्था की गई है,