महाअभियान का हुआ शुभारंभ
दिल्ली- देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बीते दिनों15 से 18 साल से कम आयु के बच्चों के लिये किये गये वैक्सीनेशन के ऐलान के बाद आज से पूरे देश में इसका शुभारंभ कर दिया गया है। आपको बताते चलें कि अब तक देश में कोरोना के टीके 18 से 45 साल तक के लोगों को लगाये जा रहे थे, अब धीरे-धीरे देश ने कोरोना से की जा रही इस जंग में लगभग 120 करोड़ लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है। जिसके बाद अब देश में आज से कोरोना के टीके लगाये जायेंगे
लगाई जायेगी कोवैक्सीन
आज इस कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों में इसका शुभारंभ किया। आपको बताते चलें कि टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत CoWIN ऐप पर शनिवार से हो गई है। इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम में बच्चों को कोवैक्सिन का टीका लगाया जाएगा। सभी छात्र वैक्सीनेशन के लिए पोर्टल पर अपने स्टूडेंट आईडेंटी कार्ड का इस्तेमाल करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, जिसके उन्हें टीका लगवाने में आसानी होगी