हरदोईः चाइल्ड अस्पताल में लगी भीषण आग, दो दर्जन बच्चों को निकाला गया बाहर, दमकल का रेस्क्यू जारी

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के हरदोई में स्थित कीर्ति कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि ये आग तब लगी जब अस्पताल के अंदर दर्जनों बच्चों का इलाज चल रहा था और कई बच्चे अस्पताल में भर्ती थे। आग की सूचना अस्पताल स्टॉफ ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आनन-फानन में अस्पताल में फंसे बच्चों का रेस्क्यू करते हुए दो दर्जन से अधिक बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड ने भड़की आग को बुझाने के लिए रेस्क्यू प्रारंभ कर दिया।

शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना

जानकारी के अनुसार कीर्ति कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल की ऊपरी मंजिल पर आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की खबर से मरीज के तीमारदार काफी परेशान हो गए और हॉस्पिटल में अफरातफरी मच गई। चूंकि हॉस्पिटल बच्चों का है, जिसमें बच्चे ज्यादा भर्ती थे। फायर ब्रिगेड टीम ने बच्चों और उनके परिजनों का रेस्क्यू किया।

सामने आया अस्पताल संचालक का बयान

अस्पताल संचालक की पत्नी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि आग बेसमेंट से शुरू हुई थी। सीएफओ महेश कुमार ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन घटना ने अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया, पर डर की ये तस्वीरें देर तक लोगों के जेहन में बनी रहीं।