रिपोर्ट – रामाश्रय त्रिपाठी
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय बाबूलाल यादव के श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने आए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमने समाजवादी विचारधारा का नेता खो दिया, जिसकी भरपाई करना मुश्किल है और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आपके पडोसी है, जितना भी नगर है जितना भी कूड़े की व्यस्था है, नाले की व्यवस्था है हॉउस टैक्स वसूल जा रहे है आप सोचिये नालियों को यह साफ नहीं करा पाए । कूड़ा भरा पड़ा है सड़को पर ।ट्रैफिक का इंतजाम साड़ो को दे दिया गया ।
योगी जी कोई बड़े विद्वान तो है, क्या वह बहुत बड़े फिलासपर है या बहुत बड़े साइंटिस्ट है । क्या आपने उनका विधान सभा का इस्टेटमेंट नहीं सुना था 40 मे 56 । जो मुख्यमंत्री मंत्री गिनती न जनता हो केवल बहस से भागना चाहते हो । मुख्यमंत्री जी कहते है सौ मे 4 बेरोजगार है क्या उनकी बात का यकीन करोगे आप, और जो मुख्यमंत्री जी झूठ बोलते है की उसके लिए अमेरिका की कंपनी है डिवाइट जो झूठ है उसको सच कइसे बनाया जाये । आज महंगाई बेरोजगारी बाढ़ गई है बता रहे थे की पानी निकाल देंगे मेट्रो बना देंगे यकीन मानना नाव से न चलना पड़े तो हमें बताना । योगी जी कोई प्रदुषण नहीं जानते है । बीजेपी ने जो प्रदुषण फैलाया है उसको जनता ख़त्म करेंगी । सभी मिलकर प्रयास कर रहे की कोई गठबंधन फ्रंट बने जिससे बीजेपी का मुकाबला अगले चुनाव मे किया जा सके । मुख्यमंत्री जी को माफियाओ के बारे मे इस लिए कुछ नहीं कहना चाहिए क्यों की अगर वह अपने ऊपर के मुकदमे नहीं हटाए होते तो उससे ज्यादा उनकी चार्ज लिस्ट होती।