मेरठ। जनपद के नौचंदी थाना क्षेत्र में ब्रांड प्रोटेक्टर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम और नौचंदी पुलिस की संयुक्त टीम ने नेहरू नगर में यादव स्पोर्ट्स की दुकान पर छापा मारकर यहां से योनेक्स और वेन ह्युसेन ब्रांड के नाम पर बेचे जा रहे 400 नकली ट्रैक सूट बरामद किए है। यहां से पुलिस ने दुकान संचालक सुशांत यादव को गिरफ्तार कर लिया। दुकान के अंदर एक फैक्टरी चला रखी है। इसमें नकली परिधान तैयार किए जा रहे थे। करीब छह लाख रुपये का माल बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपी दुकानदार ने बताया कि कई राज्यों में माल की सप्लाई की जा रही थी। इंस्टाग्राम, फेसबुक, इंडिया मार्ट के माध्यम से सामान ऑनलाइन बेचा जा रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जब्त माल की कीमत करीब छह लाख रुपये है।
ब्रांड प्रोटेक्टर्स कंपनी के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि कई दिन से यहां नकली सामान बेचने की सूचना मिल रही थी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से संपर्क कर एक टीम का गठन किया गया। दोपहर को पुलिस टीम के साथ मिलकर छापा मारा गया। जिसके पास से चार सौ ट्रैक सूट बरामद किए गए। आरोपी दुकानदार सुशांत यादव फेसबुक, इंस्टाग्राम और इंडियामार्ट के माध्यम से डुप्लीकेट ट्रैक सूट का प्रचार और बिक्री कर रहा था। लंबे समय से उड़ीसा, राजस्थान, पंजाब, बिहार, आंध्रा प्रदेश और यूपी के कई जिलों में सप्लाई की जा चुकी है। सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।