लखनऊ: SP आवास पर सिपाही ने गोली मार की आत्महत्या

लखनऊ, बलरामपुर में पुलिस अधीक्षक आवास पर तैनात एक सिपाही ने देर रात गोली मारकर सुसाइड कर लिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है। सोमवार रात 12 से 3 बजे की ड्यूटी थी इसी बीच सिपाही ने सरकारी SLR कनपटी पर लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि लखनऊ के गोमतीनगर निवासी अभिषेक यादव साल 2020 बैच का सिपाही था। पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। आशियाना प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश मिश्र ने बताया मूलरूप से अलीगढ़ निवासी विपिन कुमार 2021 बैच के पीएसी  सिपाही थे। उमकी  पीएसी की 12वीं बटालियन में तैनाती थी। उनकी दस दिसंबर 2022 से सीएम आवास पर ड्यूटी थी। वह रामाबाई स्थल पर बने पीएसी कैंप में रहते थे।

रात 3 बजे जब दूसरे सिपाही की ड्यूटी का समय हुआ और वहां पहुंचा तो  अभिषेक को इस हालत में देख कर एसपी केशव कुमार को जानकारी दी। एसपी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल मामला आत्महत्या का लग रहा है। बताया जाता है कि अभिषेक उस वक्त अकेला ही वहा रहता था। एसपी केशव कुमार का कहना है कि जिस समय अभिषेक ने गोली चलाई उसकी आवाज मुझे नहीं सुनाई दी। सीओ दरवेश कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार वाले लखनऊ से आ रहे है।

About Post Author