चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने के लिए सीएम योगी 4 अप्रैल को पहुंचेंगे सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर।  नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सिद्धार्थनगर जिले में आ रहे हैं। मुख्यमंत्री कल दिन में 10:50 पर सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय के बीएसए ग्राउंड पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे और 11 बजकर 50 मिनेट पर यहां से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। उनकी सुरक्षा में किसी तरह की कोई कोताही ना हो इसको लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देकर मॉनिटरिंग में जुट गए हैं। वहीं दूसरी तरफ नगर निकाय के भाजपा प्रत्याशियों में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सिद्धार्थनगर जिले की दो नगरपालिका और 9 नगर पंचायत में चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशियों के हक में जिला मुख्यालय पर की जा रही इस रैली में पूरे जिले से कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के आने की उम्मीद है चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशियों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस रैली के बाद भाजपा के बागी कार्यकर्ताओं पर जरूर अंकुश लगेगा और उनकी जीत सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर जिला अधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री का आगमन कल है वह चुनावी जनसभा में आ रहे हैं इसलिए सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को देखनी है उसी कर्म में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारियां की जा रही है।

About Post Author