मुख्यमंत्री योगी ने की मतदान करने की अपील

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण क मतदान हो रहा है. पहले चरण में प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलो में 10 नगर निगमों ; १०४ नगर पालिका परिषदों और 276 नगर पंचायतों के चुनाव होंगे |करीब 2.40 करोड मतदाता  7593 पदों के लिए 44 हज़ार से अधिक उम्मीदवारों के लिए भाग्य का फैसला करेंगे | इसी क्रम में सीएम योगी ने गोरखपुर में अपना वोट डाला. योगी आदित्यनाथ ने ‘पहले मतदान बाद में जलपान’ की बात भी कही.

प्रदेशवासियों से वोट डालने की अपील करते हुए  मुख्यमंत्री योगी ने कहा ,प्रथम चरण का मतदान आरम्भ हो चुका है ,मैंने अभी मतदान किया है, 2 करोड़ 40 लाख से ज्यादा आज वोट डाल रहे हैं . ईश्वर की कृपा है कि आज 4 मई को इतना सुहावना मौसम है ,जिससे लोग अपने मताधिकारी का उपयोग कर रहे हैं , इससे में ईश्वर की कृपा मानता हूँ | उन्होंने कहा , राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए व्यवस्था की है , मैं उम्मीद करता हूं ,कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो ,जनता की बुनियादी सुविधा के साथ प्रधानमंत्री विजन को जमीन पर उतारने के लिए काम करेंगे. मैं अपील करता हूँ कि हम अगर ईमानदारी से इसका उपयोग करें तो नगरीय क्षेत्रों को काम करने का मौका मिलेगा.

 

About Post Author