उत्तर प्रदेश,महाराजगंज। यूपी सीएम योगी ने महाजगंज शहर के निर्माणाधीन मंडी परिसर में चुनावी जनसभा को किया सम्बोधित। मंच पर से सम्बोधन के दौरान सीएम योगी ने पार्ची के प्रत्याशियों के लिए मतदान करने की भी अपील की। सीएम योगी ने विपक्ष हमला बोलते हुए कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस ने युवाओं को तमंचा दिया, भाजपा सरकार ने टैबलेट दिया है। पहले व्यापारी झुक कर चलते थे। गुडें माफिया सीना तान कर चलते थे। अब उल्टा हो गया है। व्यापारी सीना तान कर चलते हैं। गुड़े माफिया के गले में पट्टा पड़ गया है। वह झुक कर चलते हैं। नगरों को सुरक्षित बनाया जा रहा है। यूपी का नौजवान गर्व के साथ कह सकता है कि मैं यूपी के महराजगंज का हूं। पहले युवाओं को पहचान छिपानी पड़ती थी। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का मान बढ़ रहा है। लोग आशा भरी निगहों भारत की ओर से देख रहे हैं। सुडान में फंसे हो लोग वापस आए। यह पीएम मोदी के द्वारा की संभव हो पाया है।
योगी ने कहा कि इंसेफलाइटिस से मौतें होती थी। किसी ने ध्यान नहीं दिया। सपा, बसपा, कांग्रेस ने ध्यान नहीं दिया। भाजपा सरकार ने इंसेफलाइटी को समाप्त कर दिया। कोरोना महामारी का मुफ्त उपचार किया गया। 15 करोड लोगों को राशन की सुविधा दी जा रही है।किसान को सम्मान, युवा को सम्मान, महिला सुरक्षा, मेडिकल कालेज, एम्स का निर्माण हो रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि दिल्ली का पैसा जमीन पर दिख सके, इसके लिए डबल इंजन की सरकार में पैसा दिया जा रहा है। योजनाओं का लाभ देने में किसी की जाति नहीं देखी गई। भेदभाव किसी के साथ नहीं किया गया।कांग्रेस के समय में चौक बाजार तक हाथी से जाना पड़ता था, अब 10 महराजगंज से चौक जाने में 10 मिनट लगता है।