रिपोर्ट- मो0 रज़ी सिद्दीकी
बाराबंकी – उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के चेयरमैन वरिष्ठ IAS हेमंत राव बाराबंकी पहुंचे | यहां उन्होंने तहसील नवाबगंज का निरीक्षण किया, इस दौरान राजस्व न्यायालय पर बैठकर उन्होंने मुकदमों के निस्तारण की स्थिति देखी |
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के चेयरमैन वरिष्ठ IAS हेमंत राव आज बाराबंकी पहुँच तहसील नवाबगंज का निरीक्षण किया|इस दौरान ही तमाम अधिवक्ता एक सुर में अपनी समस्याओं की जानकारी देने लगे, अधिवक्ताओं की तमाम भीड़ न्यायालय पहुंची और बोर्ड अध्यक्ष के सामने शिकायतों की झड़ी लगा दी।
लंबित मुकदमों के संबंध में शीघ्र की जाएगी कार्यवाही
राजस्व परिषद अध्यक्ष हेमंत राव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि लंबित मुकदमों के संबंध में शीघ्र कार्यवाही की जाएगी, उन्होंने तहसील स्तर से होने वाली घरौनी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही हर किसी के पास घरौनी उपलब्ध रहेगी। डीएम, एसडीएम और तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहें, समस्याओं का जल्द निस्तारण करने के लिए कहा है।