उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र की हलचल, विपक्ष का जोरदार हंगामा

KNEWS DESK –  उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से आरंभ हो गया है, लेकिन शुरुआत से ही सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला। विपक्षी दलों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और महाकुंभ में मची भगदड़ में हुई मौतों के मामलों को प्रमुखता से उठाया। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष का आक्रामक रुख

सुबह 11 बजे से बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अभिभाषण से होनी थी, लेकिन विपक्ष के विरोध और हंगामे के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। बजट सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष से सभी मुद्दों पर सार्थक चर्चा की अपील की थी। हालांकि, विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण से पहले ही अव्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान

बजट सत्र की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। सीएम योगी ने कहा, सत्ता पक्ष और विपक्ष को मिलकर सदन को सुचारू रूप से चलाने में योगदान देना चाहिए। सरकार हर मुद्दे पर तथ्यात्मक जवाब देगी। हमें उम्मीद है कि सदन की गरिमा बनाए रखी जाएगी और स्वस्थ बहस होगी।

बजट सत्र से पहले शिवपाल यादव का हमला

समाजवादी पार्टी ने सत्र शुरू होने से पहले ही सरकार पर निशाना साधने का संकेत दिया था। सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार सनातन धर्म का केवल ढोंग कर रही है और जनता की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने महाकुंभ में अव्यवस्थाओं को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए। शिवपाल यादव ने कहा, महाकुंभ में हुई मौतों का सही आंकड़ा सरकार नहीं बता रही है। हम सरकार को नींद से जगाने का काम करेंगे और इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएंगे।

20 फरवरी को आएगा यूपी का बजट

उत्तर प्रदेश सरकार 20 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना इस बजट को विधानसभा में प्रस्तुत करेंगे। यह योगी सरकार का नौवां बजट होगा। बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक भी हुई, जिसमें जनहित के मुद्दों को प्रभावी रूप से उठाने पर चर्चा की गई। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के नए प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया। इस दौरान भित्ति चित्रों का भी अनावरण किया गया, जिनमें उत्तर प्रदेश के समग्र विकास को दर्शाया गया है।

About Post Author